IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर उत्साक चरम पर है। इससे पहले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया वापसी की तलाश में है, लेकिन यह राह आसान नहीं है। 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। टीम को यहां टेस्ट में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है।
वहीं, हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 0-1 से पीछे है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 371 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य चेज़ कर जीत लिया था और टीम इंडिया को पांच विकेट से हार मिली थी। वहीं, टीम को सीरीज में बराबरी के लिए दूसरा टेस्ट जीतना होगा।
बुमराह के खेलने को लेकर भी संशय
टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में शामिल 18 में से 11 प्लेयर्स के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है। वहीं, इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खेलने को लेकर भी संशय है, क्योंकि ऐसा कहा जाता रहा है कि वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत इस सीरीज के पांच मैचों में से वें सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे। हालांकि, कप्तान गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे।

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब
टीम इंडिया ने एजबेस्टन मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उसे किसी में भी जीत नसीब नहीं हुई है। भारत ने यहां 39 साल पहले 1986 में एक ड्रॉ मैच खेला था, बाकी 7 मुकाबलों में हार मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक 137 टेस्ट मैच खेले गए है। इनमें से 52 टेस्ट इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 35 मैच टीम इंडिया ने नाम रहे हैं। इस दौरान कुल 50 टेस्ट ड्रॉ भी हुए हैं।
भारत ने इंग्लैंड में सिर्फ 9 ही मैच जीते है, जबकि टीम ने यहां 22 टेस्ट ड्रॉ कराए हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए 68 टेस्ट में से 37 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली है।

यहां टॉस भी काफी अहम
एजबेस्टन स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी को मदद करती है, लेकिन टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर अब तक खेले गए 60 टेस्ट मैचों में 19 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 23 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के नाम रहे हैं। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने साल 2022 में भारत के खिलाफ 378 रन का स्कोर चेज किया था। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 302 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 315 रन बनता है।
इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 रिलीज कर दी। टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बदवाल संभव है। बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर/नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप/सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, बुमराह/आकशदीप।
ये भी पढ़ें: ICC ने किया नियमों में बदलाव; अब टेस्ट मैच में 60 सेकेंड में शुरू करना होगा अगला ओवर, दो वॉर्निंग के बाद कटेंगे 5 रन
ये भी पढ़ें: ‘Captain Cool’ नाम को ट्रेडमार्क करा रहे MS Dhoni, पूर्व भारतीय कप्तान के साथ बरसों से जुड़ा है यह टैग