बिहार विंग्स: फैमली-कॉमेडी शो (Family-Comedy Show) तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah- TMKOC) आज भी टीआरपी (TRP) के मामले में नंबर वन पर है। बीत सालों में कई कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन 17 साल बाद भी कुछ पुराने स्टार्स ने शो का क्रेज कम होने नहीं दिया है। इनमें बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Babita Ji aka Munmun Dutta) भी शामिल हैं।
हालांकि, पिछले कुछ समय से यह शो अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी सुर्खियों में था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो की अहम किरदार ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता शो (Family-Comedy Show) छोड़ने वाली हैं। कुछ दिनों से वह शो में नजर नहीं आ रहे थी, जिस वजह से इन खबरों को और हवा मिल गई। अब शो की स्टार कास्ट ने खुद इसपर पर अपनी बात रखी है।

बबीता जी के रूप में उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग
बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) ने पिछले 17 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभा रही है। बबीता जी के रूप में उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। वहीं, फैमली-कॉमेडी शो में अपने किरदार को लेकर उन्होंने बता दिया है कि कुछ अफवाहें हमेशा सच नहीं होती हैं। क्या वह वाकई यह शो छोड़ रही हैं, एक वीडियो के जरिए उन्होंने इसका सच बताया है।

अय्यर के घर पर TMKOC की शूटिंग करती नजर आईं मुनमुन दत्ता
दरअसल, मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) शो नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। मुनमुन ने 30 जून को सेट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अय्यर के घर पर शूटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वह शो के क्रू मेंबर्स के साथ मौज-मस्ती करती हुई भी दिखाई दीं। वहीं, एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद उनके प्रशंसक काफी खुश हैं। वे कमेंट में इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘Captain Cool’ नाम को ट्रेडमार्क करा रहे MS Dhoni, पूर्व भारतीय कप्तान के साथ बरसों से जुड़ा है यह टैग