नई दिल्ली: अगर आपका IRCTC अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आज (01 जुलाई 2025) से आप तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज से यह नया नियम लागू कर दिया है। इसका उद्देश्य ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) को पारदर्शी बनाना और फर्जी अकाउंट्स को बंद करना है। यानी अगर आपका IRCTC अकाउंट आपके आधार से लिंक नहीं होगा, तो डिएक्टिवेट हो जाएगा और आप टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
ग़ौरतलब है कि मौजूदा समय में IRCTC के करीब 13 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जिसमें से सिर्फ 1.2 करोड़ यूजर्स का अकाउंट ही आधार से लिंक है। वहीं, IRCTC से हर दिन दो लाख से भी अधिक लोग ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket) करते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का मानना है कि ज्यादातर फर्जी बुकिंग इन्हीं अनवेरिफाइड अकाउंट्स से होती है। रेलवे ने करीब 20 लाख ऐसे अकाउंट्स को संदिग्ध मानते हुए चिन्हित किया है तथा इनकी जांच भी शुरू कर दी है।

अब आधार वेरिफाइड अकाउंट से ही होगी बुकिंग
रेलवे के नये नियम के तहत, मंगलवार से तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की इजाजत होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। IRCTC के अधिकृत एजेंट भी विंडो खुलने के शुरुआती 10 मिनट में ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। रेलवे के इस नये नियम से टिकट दलालों और बॉट्स की एंट्री बंद होगी।
जल्द ही काउंटर टिकट के लिए भी जरूरी होगा आधार–IRCTC
रेल सूत्रों के अनुसार, जल्द ही काउंटर से तत्काल टिकट लेने पर भी आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। वहीं, रेलवे ने सभी यूजर्स से अपील की है कि वे तुरंत अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें, ताकि घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कोई परेशानी न हो और अकाउंट भी चालू रहे।
ये भी पढ़ें: ICC ने किया नियमों में बदलाव; अब टेस्ट मैच में 60 सेकेंड में शुरू करना होगा अगला ओवर, दो वॉर्निंग के बाद कटेंगे 5 रन
ये भी पढ़ें: Train Fare Hike: भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से बढ़ाए टिकट के दाम, अब यात्रियों को देना होगा अधिक किराया
good news