spot_img
Homeमनोरंजनभोजपुरी Film 'छाया' की शूटिंग शुरू, पृथ्वी-रक्षा की जोड़ी करेगी धमाल

भोजपुरी Film ‘छाया’ की शूटिंग शुरू, पृथ्वी-रक्षा की जोड़ी करेगी धमाल

अभिनेताओं ने कहा कि इस फिल्म (Film) के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा को मिलेगी एक नई पहचान

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में इन दिनों भोजपुरी फिल्म (Film) “छाया” की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म में पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रग्यामैटिक फिल्म प्रा. लि. के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जसपाल, जबकि इसके निर्माता गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा हैं।

कुशीनगर बना शूटिंग का नया केंद्र
फिल्म “छाया” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो रही है, जो अब धीरे-धीरे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण शूटिंग हब बनता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माताओं के लिए जो अनुकूल नीतियां बनाई हैं, उसका असर अब साफ दिखने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी जा रही फिल्म सब्सिडी का भी इस फिल्म (Film) के निर्माता ने धन्यवाद करते हुए उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि से निर्माताओं को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलती है, जिससे क्षेत्रीय फिल्म (Film) उद्योग को मजबूती मिल रही है।

Film Chhaya
Film छाया की शूटिंग शुरू

“छाया” में दिखेगा कलाकारों का बड़ा संगम
फिल्म “छाया” की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ नामी कलाकार शामिल हैं, बल्कि स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी काफी मौके मिल रहे हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में पृथ्वी तिवारी, रक्षा गुप्ता, अंशु तिवारी, रोहित सिंह मटरु, अशोक गुप्ता, टी. एन. त्रिपाठी, प्रमोद पाण्डेय, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, चेतन सिंह और अन्य स्थानीय कलाकार शामिल हैं।

फिल्म (Film) निर्माण टीम भी काफी अनुभवी है। निर्माता गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा, निर्देशक जसपाल, सह-निर्माता एहसास कंजीलाल, डीओपी कृष्णा पाण्डेय, प्रोजेक्ट डिजाइनर संदीप मिश्रा, सहायक निर्देशक संजय तिवारी, राजेश अच्युतन और विशाल शर्मा इस फिल्म को बेहतर बनाने में जुटे हैं। कथा संदीप मिश्रा द्वारा लिखी गई है, जबकि पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह ने तैयार किए हैं। फिल्म (Film) का संगीत मधुकर आनंद और रवि राज दीपू ने दिया है, जिसमें गीतकार हैं रवि राज दीपू, प्रमोद पाण्डेय और संदीप मिश्रा।

संगीत और लोकेशन से खास होगी “छाया”
फिल्म “छाया” में कुल सात गाने हैं, जिन्हें बड़े ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया जा रहा है। कुशीनगर के प्राकृतिक स्थलों पर फिल्माए जा रहे ये गाने फिल्म (Film) को और भी खास बना देंगे। साथ ही, स्थानीय लोकेशनों का उपयोग कर इस फिल्म (Film) में उत्तर प्रदेश की संस्कृति और सौंदर्य को बखूबी दिखाया जाएगा।

कार्यकारी निर्माता विपिन सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव और स्टील कैमरा अनिल भूषण भी इस फिल्म (Film) के अहम हिस्से हैं। फिल्म की कास्टिंग में भी खास ख्याल रखा गया है, ताकि कहानी को पूरी तरह से जीवंत बनाया जा सके।

पृथ्वी तिवारी ने दर्शकों का जताया आभार
फिल्म “छाया” के मुख्य अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने शूटिंग के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म की शूटिंग करते समय मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर यहाँ के लोग और दर्शक मुझे बहुत प्यार देते हैं। कुशीनगर का माहौल बहुत ही सकारात्मक है और यहाँ काम करने में काफी खुशी मिल रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन वह पूरी मेहनत से इसे निभा रहे हैं। पृथ्वी तिवारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस फिल्म के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान मिले और दर्शकों को एक सार्थक संदेश भी मिले।

कुशीनगर में शूटिंग से स्थानीय लोगों में खुशी
फिल्म “छाया” की शूटिंग से कुशीनगर के स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को इस फिल्म के माध्यम से काम करने का मौका मिल रहा है, जिससे उनके करियर को भी नई दिशा मिल सकती है। इस फिल्म के जरिये कुशीनगर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

भोजपुरी सिनेमा को मिलेगा नया मुकाम
निर्माताओं का मानना है कि इस तरह की फिल्म से भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाई मिलेगी। वे चाहते हैं कि स्थानीय कहानियों को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया जाए ताकि भोजपुरी सिनेमा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना सके।

फिल्म “छाया” के सभी सदस्य इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाएगी।

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र: फिर शुरू हुआ Hindi का विरोध, 20 साल बाद एक मंच पर साथ नजर आएंगे उद्धव-राज ठाकरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
79 %
5.5kmh
98 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular