भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh के घर में देर रात चोरी की वारदात, चोर लाखों के जेवरात, नगदी और राइफल की गोलियां लेकर फरार, पुलिस कर रही जांच।
आरा: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के न्यू मारुति नगर स्थिति घर में चोरी हुई है। घटना सोमवार देर रात की है, जब अज्ञात चोर घर का खिड़की खोलकर अंदर घुसे और राइफल की 30 गोली, 15 लाख के जेवरात, 15 हजार कैश समेत कीमती सामान ले भागे।

जानकारी के अनुसार, पवन सिंह (Pawan Singh) के सास ससुर इस घर पर रहते हैं। घटना के वक्त इन दोनों के अलावा यहां पर कोई भी नहीं था। घटना के दौरान सभी लोग घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। इस संबंध में पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

पवन सिंह (Pawan Singh) के बड़े भाई रानू सिंह ने बताया, ‘इस घर में उनके सास ससुर रहते थे। इन दोनों के अलावा कोई नहीं रहता था। सुबह मुझे खबर मिली की दरवाजा अंदर से बंद है, तो मैं सुबह आया। यहां आकर पता चला कि चोर खिड़की को पेचकस या किसी अन्य धारदार हथियार के जरिए खोलकर अंदर रखे गहने, राइफल की गोली और नगद उड़ा ले गए हैं।’

CCTV फुटेज खंगाली रही पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाली रही है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। घटना के संबंध में नगर थाना प्रभारी ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरों के अंदर से पुलिस का डर खत्म
इधर, भोजपुरी गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के घर चोरी की घटना आग की तरह शहर में फ़ैल गई। लोग शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि चोरों के अंदर से पुलिस का डर खत्म हो गया है। आए दिन खुलेआम ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें – https://biharwings.com/bihar/cabinet-decision-approved-46-agendas/
मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये निर्णय़ का PDF प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://state.bihar.gov.in/csd/SectionInformation.html?editForm&rowId=2929
Photo Source : Google