spot_img
Homeखेलतेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी : भारत को 96 रन की बढ़त, बुमराह ने झटके...

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी : भारत को 96 रन की बढ़त, बुमराह ने झटके 5 विकेट, मुकाबला रोमांचक मोड़ पर

लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है।

लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। हेडिंग्ले के मैदान पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला पूरी तरह बराबरी पर है और दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी हैं। भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 90 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं और टीम को फिलहाल 96 रनों की अहम बढ़त हासिल है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस बार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सुदर्शन ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए, लेकिन स्टंप्स से ठीक पहले इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। स्टंप्स के समय केएल राहुल 47 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 6 रन पर क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी में जोरदार वापसी, भारत पर दबाव बनाया

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 465 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर पलटवार करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हैरी बूक ने तेजतर्रार 99 रनों की पारी खेली और शतक से चूकने का मलाल जरूर रहेगा, लेकिन उनकी पारी ने इंग्लैंड को मजबूती दी।

इसके अलावा इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं और भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ाईं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए 5 विकेट झटके। बुमराह की सटीक लाइन-लेंथ और रफ्तार के आगे इंग्लिश बल्लेबाज कई बार चकमा खा गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले।

बारिश ने खेल में डाली बाधा, लेकिन रोमांच बरकरार

रविवार को लीड्स के मौसम ने भी क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण समय से पहले रोकना पड़ा। हालांकि, इस बीच जो खेल हुआ, उसने मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया है। दोनों टीमों के पास अभी भी जीत का मौका है और मुकाबला किसी भी तरफ झुक सकता है।

मैच का समीकरण: भारत की नजरें बढ़त बढ़ाने पर

तीन दिन के खेल के बाद भारत को 96 रनों की बढ़त जरूर मिली है, लेकिन यह बढ़त अभी निर्णायक नहीं मानी जा सकती। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा और कोशिश करनी होगी कि इंग्लैंड को कम से कम 250-300 रन का लक्ष्य दिया जाए। दूसरी तरफ, इंग्लिश गेंदबाज यह चाहेंगे कि भारत को जल्द समेटकर आसान लक्ष्य हासिल किया जाए।

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मुकाबला, दोनों टीमें बराबरी पर

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही है, जो दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सम्मान में शुरू की गई है। इस ट्रॉफी का यह पहला मुकाबला है और दोनों ही टीमें जीत के साथ इसकी शुरुआत करना चाहती हैं। ऐसे में मैच के आखिरी दो दिन बेहद अहम रहने वाले हैं।

Photo सोर्स: Indian Cricket Team (ICT)

यह भी पढ़ें- https://biharwings.com/national/operation-sindhu-1713-indians-have-returned-home-safely/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bihar Wings
Bihar Wings
बिहार विंग्स सिर्फ न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, एक मिशन है—सच को निर्भीकता से सामने लाने का। यहां मिलती हैं तेज़, तथ्यात्मक और निष्पक्ष खबरें—राजनीति से लेकर समाज तक, ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तक, बिना एजेंडा, सिर्फ पत्रकारिता।
RELATED ARTICLES
Patna
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
79 %
5.5kmh
98 %
Thu
32 °
Fri
37 °
Sat
37 °
Sun
38 °
Mon
31 °
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular