काफी चर्चा और विवाद के बाद आखिरकार ECB और BCCI ने गुरुवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए नई “तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी” लॉन्च कर दी।

इसके साथ ही पटौदी ट्रॉफी को आधिकारिक रूप से रिटायर कर दिया गया है। हालांकि, पटौदी परिवार के सम्मान में दोनों बोर्ड ने ‘पटौदी मेडल’ देने का फैसला किया है, जो अब से सीरीज जीतने वाले कप्तान को मिलेगा।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पटौदी की विरासत को पदक के रूप में सम्मानित किया जाएगा। नई ट्रॉफी भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखी गई है, जो दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास में उनके योगदान को सम्मान देने की एक नई पहल है।
साभार: ICT Social Media